हजारीबाग, जून 3 -- चलकुशा, प्रतिनिधि । बकरीद त्योहार में शांति और व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को चलकुशा थाना से लेकर गोपीडीह मोड़ तक फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च चलकुशा थाना प्रभारी चितरंजन कुमार के नेतृत्व में दलबल के साथ निकाला गया। पुलिस पदाधिकारियों नें ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि बकरीद त्यौहार को मिलजुल कर मनाऐ। और एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं को सम्मान करते हुए प्रतिबंधित पशुओं की बलि न दे। पशु अपशिष्ट को जहां तहां नहीं फेंके उसे जमीन में दफन करने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...