कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की ओर से झुमरी तिलैया में चलंत अमृत धारा का उद्घाटन झुमरी तिलैया नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को भी कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता निभानी चाहिए। संतोषी फोगला और विमल फोगला ने कहा कि गर्मी में लोगों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है और इस पनशाला से आम लोगों को भी राहत मिलेगी। सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार एवं रणधीर कुमार ने कहा की प्रेरणा शाखा के द्वारा यह छोटी सी कोशिश लोगों के लिए वरदान साबित होगी और मानवता के इस प्रयास के लिए प्रेरणा शाखा साधुवाद की पात्र है। मौके पर सह-सचिव प्रिया अग्रवाल, नेहा हिसारिया, प्रियंका वोटा, रिचा भोजानवाला, दीपा गुप्ता, श्वेता गुटगुटिया, चंद्रशेखर जोशी अग्रवाल समाज के अरविंद चौधरी निरंजन कसेरा आ...