पाकुड़, नवम्बर 8 -- महेशपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में प्रखंड के शहरग्राम पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख ने उपस्थित ग्रामीणों को कानूनी जानकारी से अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से अपने कानूनी अधिकारों, कानून एक्ट, नालसा के योजनाओं पर विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता पर जागरूक किया। बताया कि योग्य पीड़ितों को अपने वाद के लिए निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया प्राधिकार द्वारा कराया जाता है। साथ ही मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डाला...