हजारीबाग, फरवरी 1 -- इचाक, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक इचाक थाना परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार एवं संचालन थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि चलंत डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। प्रशाशन शांति प्रिय पूजा मनाने वाले कमेटी को यथा संभव सहयोग करेगी। थाना प्रभारी ने पूरे प्रखंड में सरस्वती पूजा को शांति व सौहार्द वातावरण में मनाने का अपील किया। उन्होंने सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का ध्यान रखते हुए सरस्वती पूजा मनाने को कहा। आयोजक कमिटी के अध्यक्ष और सचिव समेत पांच व्यक्तियों एवं डीजे साउंड मालिकों का नाम व मोबाइल नंबर इचाक थाना में जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अश्लील गाना को ना बजाएं, सोसलसाइट पर आपतिजनक व भड़काऊ पोस्ट ना करें ताकि दूसरे समुदाय ...