सीतामढ़ी, मई 17 -- शिवहर। जिले में भीषण गर्मी, लू एवं अग्निकांड से बचाव व राहत तथा बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट की मीटिंग हॉल में हुई। जिसमें संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी एवं भीषण गर्मी तथा लू से बचाव को लेकर आवश्यक इंतजाम किए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन को चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया जो कि विभिन्न स्थलों पर भ्रमण कर मरीजों का ईलाज करेंगें। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, शिवहर को नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत पेयजल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। जिले में पेचजल से संबंधित संकटग्रस्त क्षेत्रो में टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करने,सार्वजनिक स्थानों...