रामपुर, अगस्त 30 -- मौसम में बदलाव से चर्म रोग की समस्या उत्पन्न हो गई है। चर्म रोगियों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 40 से 50 लोग चर्म रोग से जुड़ी समस्याओं के पहुंच रहे हैं। यहां पर चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों बारिश के बाद से चर्म रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इनमें दाद, खाज, खुजली, शरीर में लाल चकत्ते और दाने आदि प्रकार की समस्या से जूझते हुए मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि अस्पताल में सभी चिकित्सक नियमित रूप से ड्यूटी कर मरीजों को देख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...