उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव ।देशी घी में चर्बी की मिलावट किए जाने की जांच नतीजे पर अफसर चुप्पी साधे हैं। बोले, जांच पूरी हो चुकी है। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जनपद में आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए देशी घी में पशु चर्बी के मिलावट की शिकायत डीएम गौरांग राठी के पास पहुंची थी। थोक में 100 रुपये तक और बाजार में इसे 200 रुपए तक बेचने की चर्चाएं सामने आईं। मामले की जांच के लिए डीएम ने छह सदस्यीय टीम बनाई थी। टीम में शामिल एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय प्रियंका, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कटियार और उपासना आर्य ने जनपद के सभी स्लाटर हाउसों में जाकर जांच की। स्लाटर हाउसों से चर्बी कहां-कहां भेजी जाती है। चार दिन तक इसकी तह तक जांच की। बताया...