साहिबगंज, अगस्त 3 -- साहिबगंज। कैथोलिक पुरोहितों के संरक्षक संत जॉन मेरी वियानी का पर्व दिवस रविवार को शहर के घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च परिसर में मनाया गया। मौके पर सुबह विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। संत जॉन मेरी बियानी को पल्ली पुरोहितों के संरक्षक संत के रूप में जाना जाता है । विशेष कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साहिबगंज एसडीओ अमर जॉन आइंड व एसडीपीओ किशोर तिर्की शामिल हुए। कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक चला। दरअसल, संत संत जॉन मेरी बियानी का कार्यक्रम 4 अगस्त यानी सोमवार को होने वाला था । लेकिन आज विशेष रविवार होने की वजह से कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में चर्च के फादर मथियस हेम्ब्रम, फादर एम्बुस मारिया , फादर एस लाजारूस , सिस्टर नमिता आदि मौजूद थे। फोटो:109: कार्यक्रम प्रस्तुत करते अनुयायी फोटो:110, मिस्स...