मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया भरतावाला में रविवार को ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया। खीर का वितरण कर प्रभु यीशु मसीह के पुन जीवित होने की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर देश और दुनिया की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं। प्रभु यीशु के पुनरुत्थान दिवस ईस्टर का पर्व चर्च ऑफ नार्थ इंडिया भरतावाला में परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए प्रभु के फिर से जन्म लेकर शुभकामनाएं दी गईं। पास्टर सैमसन ने बताया कि प्रभु यीशु ने पुनर्जन्म लेकर अपने अनुयायियों को आशीर्वाद दिया। मसीह समाज के लोगों ने प्रभु यीशु के पुन जन्म लेने की याद में एकता और अखंडता की शपथ ली। इस दौरान खीर का वितरण कर एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पास्टर ने दुआ कराकर मुल्क व दुनिया में अमन कायम रहने की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...