उरई, दिसम्बर 26 -- कालपी। लगंरपुर स्थित फातिमा माता स्कूल के चर्च में मैरी क्रिसमस मनाया गया और गरीबों को भोजन कराया साथ ही कम्बल व उपहार भेंट किए। फातिमा माता स्कूल में बच्चों के क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो दयानंद बाल विधा मन्दिर, मोतीचंद वर्मा विधा निकेतन,शोसल वेलफेयर,रोज बड्स पब्लिक स्कूल में मैरी क्रिसमस डे पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। गुरुवार रात फातिमा माता विधालय स्थित चर्च में फादर विमानी व स्कूली सिस्टरो की मौजूदगी में विधालय के पड़ोस में रहने वाले गरीब लोगों को चर्च में भोजन कराया और कंबल व होटल कैसरोल दिये गये जिसे पाकर लोग खुश नजर आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...