रांची, सितम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। हटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ओम शंकर गुप्ता ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले। मुलाकात के क्रम में झारखंड स्थित कुछ मिशनरी संस्थाओं के एफसीआरए नवीनीकरण-रद्दीकरण से जुड़े मुद्दों पर हस्तक्षेप व जांच का आग्रह किया। सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि झारखंड राज्य में अनेक समाजसेवी व मिशनरी संस्थाएं दशकों से शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीब और वंचित समुदायों की सेवा में कार्यरत रही है। लेकिन, विगत कुछ वर्षों से केंद्र सरकार के द्वारा एफसीआरए का नवीनीकरण न होने व रद्द किए जाने के कारण ये संस्थाएं गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही है, जिससे इनके द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय, अस्पताल व सेवा केंद्र प्रभावित हो रहा है। इस पर राज्यपाल ने सौंपे गए ज्ञापन को राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को भेजने की बात कही।

हिंदी हिन्...