मेरठ, दिसम्बर 21 -- क्रिसमस-डे पर रेंज में सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए गए हैं। रेंज में क्रिसमस डे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी 24 राजपत्रित अधिकारी व 1207 पुलिसकर्मी संभालेंगे। डीआईजी ने आदेश दिए हैं कि सभी आयोजन स्थल, चर्च के पास बैरिकेडिंग व पार्किंग की व्यवस्था की जाए। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करें और पेट्रोलिंग की रात में सख्ती से कराए। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि रेंज में क्रिसमस-डे पर पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 19 सीओ, 59 निरीक्षक, 239 दारोगा, 312 मुख्य आरक्षी, 379 आरक्षी, 218 होमगार्ड, पीआरडी जवान व एक कंपनी पीएसी लगाई गई है। रेंज में मेरठ में 30, बुलंदशहर में 14, बागपत में 8 व हापुड़ में 6 चर्च हैं। मेरठ में क्रिसमस पर एक शोभायात्रा निकाली जाती है। इस दौरान 63 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैँ। उन...