मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च परिसर में शुक्रवार को मुख्य पादरी ब्रजेश मैंसल के सानिध्य में क्लायर्स ने कैरल सिंगिंग पर प्रभु यीशु के आगमन का जश्न मनाया। नेतृत्व रोहित मैसी ने किया। जॉनी राठौर, डेरिक सिंह, नीरज एडवर्ड,आकाश आदि शामिल रहे। उधर ओल्ड मैथोडिस्ट चर्च में पादरी डेविड जेम्स के सानिध्य में कैरल सिंगिंग की धूम रही। क्वायर्स ने गीत गाकर माहौल प्रभु यीशुमय कर दिया। उधर अन्य चर्चों में भी क्रिसपर्व की तैयारियां जारी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...