दरभंगा, मार्च 1 -- बेनीपुर। बहुचर्चित हत्याकांड में कम समय में पुलिस को भारी सफलता मिली है। नेहरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर में गोली मारकर हत्या करने के मामले को 24 घंटे में पुलिस उद्वेदन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दो कारतूस का खाली खोखा बरामद किया। अनुमंडल आरक्षी कार्यालय बेनीपुर में शुक्रवार को एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी की 8:15 बजे शाम में नेहरा एसएचओ को नारायणपुर-बढ़ई टोल के बीच सड़क पर एक व्यक्ति गिरा होने की सूचना मिली। एसएचओ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने लगे। संजय कुमार यादव को प्रारंभिक इलाज के लिए सकरी से दरभंगा ले गया। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अगर 26 फरवरी को संध्या समय करीब 6 बजे मृतक संजय नारायणपुर से वापस अपन...