गंगापार, जनवरी 29 -- प्रयागराज में भगदड़ के बाद मिर्जापुर प्रयागराज राजमार्ग सीमा पर मांडा रोड बाजार में प्रयागराज जाने के रास्ते मांडा पुलिस ने बैरियर लगाकर रोक रखा था। बुधवार दोपहर लगभग एक बजे जिस समय पुलिस ने प्रयागराज जाने का रास्ता सील करके प्रयागराज से आने वाले वाहनों की निकासी करा रही थी। उसी समय मिर्जापुर की ओर से दो लक्जरी वाहनों से दस नागा संन्यासी आये और बिना पुलिस से कोई अनुरोध किये वाहनों से नीचे उतर पुलिस का बैरिकेटिंग सड़क से हटाकर वाहन आगे बढ़ाने लगे। जब तक पुलिस नागाओं के पास पहुंची, तब तक नागाओं के वाहन आगे निकल चुके थे। हालांकि इन दोनों वाहनों को दिघिया चौकी के सामने इन नागाओं के वाहन पुलिस ने रोका और नागाओं को जन सुरक्षा का हवाला देकर समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...