कौशाम्बी, मई 22 -- सैनी कोतवाली के थुलगुला गांव की बाग में किसान पर घोड़ा पालने वालों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चरी चराने का विरोध करने पर किसान को बेरहमी से पीटा गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टेढ़ीमोड़ निवासी भोला विश्वकर्मा पुत्र छंग्गूलाल ने थुलगुला गांव में किराए पर कई साल से आम की बाग लेकर वहीं रहता है। भोला ने बाग में ही मवेशियों के लिए चरी बो रखी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...