गुड़गांव, जुलाई 7 -- गुरुग्राम। मानेसर के गांव ढाणा में घरेलू कलह के चलते पत्नी की ईंट मारकर हत्या करने के आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चरित्र पर शक के चलते उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है। सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। गत 16 जून को मानेसर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव ढाणा में एक महिला का खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचीं तो मकान मालिक ने बताया कि 22 मई को उत्तरप्रदेश के जिला बरेली के गांव बर्गव निवासी राजकुमार अपनी पत्नी रूपा और दो बच्चों विपिन और अफुल के साथ किराये के मकान में रहने आया था। उन्हें पहली मंजिल पर कमरा नंबर 31 दिया था। राजकुमार और रूपा देवी एक कंपनी में मजदूरी का काम करते थे। मकान के केयर टेकर ने मालिक को बताया था कि हत्या...