लखनऊ, जुलाई 17 -- अंजुमन नासिरुल अजा की 150 साला शब्बेदारी लखनऊ, संवाददाता। अंजुमन नासिरुल अजा ने गुरुवार को चार दिवसीय 150 साला शब्बेदारी की शुरूआत कर दी है। शब्बेदारी कश्मीरी मोहल्ले में असगर विला में होगी। शब्बेदारी मजलिस को में मौलाना अब्बास इरशाद ने कहा कि ऐसी शानदार व यादगार शब्बेदारी लखनऊ की तारीख में नहीं देखी। कहा कि इमाम की नजर में जो नौहे पढ़े, जो मर्सिए कहे और जो गमे हुसैन में रोये वो नासिरुल अजा है। नासिरुल आज का मतलब है अजादारी की नुसरत करने वाला। शब्बेदारी में अंजुमन गुंचाए मजलुमिया ने अंजुमन के शायर हैदर रिजवी का लिखा सलाम 'चरागे इश्क से दुनिया को जगमगाना है, हर एक आंख में अश्के अजा सजाना है, पढ़ा तो लोगों ने खूब तारीफ की। इसके बाद शायर हैदर रिजवी का लिखा नौहा 'तड़पके यह कहतीं थी बाली सकीना मुझे मेरे बाबा का चेहरा दिखा दो, बा...