मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- पुलिस ने अवैध रूप से चरस-अफीम का धंधा करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते पुलिस ने गुरुवार को आइडिया ग्राउंड पर चेकिंग की। इस मौके पर पुलिस ने बिलारी के मोहल्ला ठाकुरान के रहने वाले आलम पुत्र अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया। उसके पास 377 ग्राम चरस बरामद हुई। दरोगा अमित कुमार सिंह ने चेकिंग अभियान के दौरान आलम को गिरफ्तार उसके पास चरस बरामद की। दरोगा ने बताया कि वह पुड़िया बनाकर लोगों को सप्लाई करता है। उनके साथ हेड कांस्टेबल हरेंद्र पाल सिंह,धर्मेंद्र कुमार के अलावा कांस्टेबल अमित कुमार आदि भी मौजूद रहे। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...