सहारनपुर, सितम्बर 21 -- थाना मिर्ज़ापुर पुलिस का मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने चरस की तस्करी के आरोप को 65 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यालय में पेश कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बतादे कि सहारनपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सहारनपुर मंडल में मादक पदार्थों/नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंन्धित दवाओं की तस्करी, बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए "ऑपरेशन सवेरा" "नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर" अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान नौशेरा पुलिया के पास से कस्बा मिर्जापुर निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल लतीफ को 65 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह...