सीतामढ़ी, सितम्बर 22 -- सुप्पी। थाना क्षेत्र के अख्ता गांव में छापेमारी कर चोरी के एक स्कॉर्पियो के साथ उसमें रखा गया गांजा व चरस के साथ पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी मनवर, अकरम मंसूरी, सुप्पी थाना क्षेत्र के सोनाखान गांव निवासी सिन्टू कुमार, मोतीपुर निवासी अभिषेक मिश्र और अख्ता गांव निवासी शाहिद खान के रुप में की गयी है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत सुप्पी थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें गिरफ्तार पांचों बदमाशों को आरोपित करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...