मोतिहारी, मई 17 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। सुगौली रेल पुलिस द्वारा जब्त कथित चरस मामले की जांच को उच्चस्तरीय टीम शुक्रवार को मोतिहारी पहुंची। टीम में समस्तीपुर के आरपीएफ कमांडेंट शेख जन अहमद जानी, रेल एसपी बीना कुमारी व मोतिहारी के एडीएम शैलेन्द्र भारती शामिल है। बताया जा रहा है कि टीम में शामिल सभी वरीय अधिकारियों ने मोतिहारी परिसदन में बैठकर कथित चरस बरामदगी मामले के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की है। इसके बाद टीम के देर शाम सुगौली थाना पहुंची। जहां एक कमरे में घटना के दिन मादक पदार्थ जब्ती टीम में शामिल पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों से एक-एक कर बयान दर्ज किया जा रहा है। बयान दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक चलने की संभावना है। टीम में शामिल कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। गाैरतलब है कि 05 मार्च को सुगौली स...