रुडकी, अप्रैल 10 -- चरस तस्करी करने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से 212 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि हद्दीपुर अड्डे पर शनिदेव मंदिर के पास एक बाइक सवार युवक चरस बेचने की फिराक में खड़ा हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 212 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कार्तिक, निवासी झिड़यानग्रंट, थाना भगवानपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट ...