रिषिकेष, जनवरी 24 -- मुनिकीरेती पुलिस ने चरस तस्करी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 843 ग्राम चरस पुलिस ने बरामद की है। पूछताछ में आरोपी की पहचान साधु उर्फ सुनील निवासी पानीपात, हरियाणा के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी से बरामद चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। पुलिस टीम ने बीते शुक्रवार की देर रात चेकिंग में आरोपी दबोचा है। वह चरस की यह खेप उत्तरकाशी निवासी महेश से लेकर आया था। बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...