मुरादाबाद, जुलाई 31 -- पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया। नगर पंचायत ढकिया निवासी वसीम गांव महमूदपुर लाल स्थित ईंट भट्ठे पर बेचने के लिए चरस लेकर घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर थाना डिलारी पुलिस ने जंगल की घेराबंदी पर आरोपित को दबौच लिया, थाना प्रभारी डिलारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित के पास से डेढ़ किलो चरस बरामद कर न्यायालय के समक्ष के पेश कर दिया, जहां से अदालत ने जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...