गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सिकंदरपुर ने अवैध मादक पदार्थ चरस (सुल्फा) की तस्करी में एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 45 वर्षीय जयवीर निवासी गोल चक्कर, गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने तीन दिसंबर को सेक्टर-37डी के पास से कार में सवार जयवीर को काबू किया। उसके कब्जे से लगभग 109.98 ग्राम अवैध चरस और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने यह चरस जींद से Rs.20 हजार में खरीदी थी और इसे छोटी-छोटी मात्रा में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-10 थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे गुरुवार अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की आगे की जांच कर रही ...