अल्मोड़ा, जुलाई 5 -- विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस श्रीकांत पाण्डेय ने चरस तस्करी के आरोपी को जमानत दे दी है। अधिवक्ता एचबी नैनवाल ने बताया कि आरोपी नदीम हुसैन निवासी राजपुरा अल्मोड़ा को पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद है। आरोपी की ओर से न्यायालय में जमानत की याचिका दायर की थी। न्यायालय ने दलीलों को सुनने के बाद आरोपी जमानत दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...