बरेली, सितम्बर 9 -- इज्जतनगर पुलिस ने रविवार रात बड़ा बाईपास पर विलयधाम के पास एक युवक संदिग्ध गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम किला में छोटी बमनपुरी निवासी रोहित शर्मा बताया। तलाशी में उसके कब्जे से 1.10 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह होटल वैशाली में सुपरवाइजर है। पूर्व में भी उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ और शराब के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...