बगहा, मई 25 -- सिकटा। एसएसबी व सिकटा पुलिस की कार्रवाई में चरस जब्ती में एफआईआर दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश पटेल के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमेंआरोपी बलथर थाने के पुरैनिया निवासी एक किशोर समेत तरूण कुमार (25) को जेल भेजा गया है। दोनो को शिकारपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर के नजदीक से पकड़ा गया था।दोनो बाइक पर चरस लेकर जा रहे थे।इनके पास से 51 वाटरप्रूफ प्लास्टिक पैक में 25.9 किलोग्राम चरस जब्त किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...