पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- अमरिया। थाना अमरिया में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उन्हें सूचना मिली कि सितारगंज की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। इस पर उन्होंने अमरिया सितारगंज मार्ग पर बैरियर लगाकर उक्त दोनों बाइक सवार युवकों को रोक लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम नरेश और महिपाल निवासी ग्राम चकरपुर थाना भमोरा जिला बरेली बताया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 217 ग्राम चरस और 380 रुपए बरामद किए। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...