बगहा, नवम्बर 26 -- बेतिया/मझौलिया, हिसं/एप्र। मझौलिया पुलिस ने पारस पकड़ी के समीप से 1 करोड़ 40 लाख रुपये अंतराष्ट्रीय मूल्य के 12 किलो 2 ग्राम चरस के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार की देर शाम की गयी है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर नेपाल के परसा जिला के पोखरिया थाना क्षेत्र के भस्विा वार्ड नं. 5 निवासी जयप्रकाश साह कानू (39) हैं। उसके पास से पट्ठिू बैग में रखा हुआ 12.2 किलो चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ है। एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। मामला यह है कि मझौलिया पुलिस की टीम में शामिल दारोगा विकास कुमार, सिपाही मनोज कुमार, होमगार्ड जवान अली हुसैन सरिसवा बाजार से पारस पकड़ी जाने वाली सड़क पर वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति पट्ठिू बैग लेकर आ रहा था, जो पुलिस को ...