विकासनगर, अगस्त 28 -- सेलाकुई थाना पुलिस ने चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अलग-अलग 498 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। दोनों पिकअप चालक हैं। चरस उन्होंने हिमाचल के नेरूवा निवासी एक व्यक्ति से खरीदी थी। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि बुधवार रात को एसएसआई सेलाकुई जितेंद्र कुमार चीता पुलिस के साथ धूलकोट तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। कुछ देर बाद दो व्यक्ति सिंहनीवाला को ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह सकपका गए और वापस मुड़ने लगे। शक होने पर दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों की तलाशी ली गई तो एक के जेब से 256 ग्राम और दूसरे के जेब से 242 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान अंकित पाल पुत...