मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना पुलिस ने कस्बे में पुराने थाना के पीछे रहने वाले अफसर अली को नशे के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसओ पाकबड़ा योगेश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात एसआई मतीनुर्रहमान की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 146 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी अफसर अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...