मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- कटघर पुलिस ने गुरुवार रात एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार रात एसआई कपिल कुमार की टीम गश्त पर थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डबल फाटक पुल के नीचे एक युवक नशे का सामान लेकर बेचने के लिए खड़ा है। सूटीम ने घेराबंदी कर कटघर के ही मोहल्ला सीतापुरी निवासी ननहें उर्फ बगला को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 120 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...