मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- गश्त के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया । कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान कमालपुरी वाली नहर के रास्ते से रतुपुरा मार्ग की तरफ जा रही थी, तभी एक शख्स पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा । शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 ग्राम चरस बरामद कर ली। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र कैलाश निवासी निकट मढ़ी मंदिर थाना ठाकुरद्वारा बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान करने वाले में पेश किया,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...