आगरा, जुलाई 20 -- सिकंदरा पुलिस ने 170 ग्राम चरस के साथ पंकज कुशवाह निवासी बाग खिन्नी महल ताजगंज को बिचपुरी खडवाई रोड के पास खंडहर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ (चरस) की कीमत 90 हजार रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह मथुरा से खरीदकर आगरा में लोगों को मादक पदार्थ बेचता था। पुलिस निशानदेही पर अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। आरोपित आगरा के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...