बगहा, नवम्बर 13 -- बेतिया ,विधि संवाददाता। भारी मात्रा में चरस के साथ पकड़े गए एक तस्कर को अनन्य विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस के आनंद विश्वास धर दुबे ने 15 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। वहीं तस्कर को चार लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। जूर्माने की राशि नहीं देने पर उसे एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी। सज़ायाफ्ता तस्कर सिकटा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव का रितेश पटेल है। विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि धनहा पुलिस ने तस्कर को 5 फरवरी वर्ष 2024 को चरस के साथ गिरफ्तार किया था। धनहा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राज ट्रेवल्स बस से बेतिया से चरस की खेप ले गोरखपुर जा रहा है। उक्त सूचना पर दारोगा धर्मवीर कुमार भारती साथ मधुबनी अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश एवं पुलिस दल के साथ चौतरवा पुल पर पहुंचें। राज ट्रैवल्स बस को आता ...