रिषिकेष, दिसम्बर 3 -- लक्ष्मणझूला पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त बाइक सवार युवक को स्वर्गाश्रम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस को आरोपी के कब्जे से 232 ग्राम चरस मिली। आरोपी की पहचान विक्रम सिंह निवासी संजय नगर टिबड़ी, रानीपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक को सीज किया गया है। बताया कि एसएसपी सर्वेश पंवार के निर्देश पर पुलिस टीम निमयित रूप से क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...