मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मैनाठेर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को मैनाठेर निवासी अब्दुल रशीद पुत्र अज़ीज़ को डींगरपुर तिराहे से दबोचा, जिसके कब्जे से लगभग आधा किलोग्राम चरस बरामद हुई। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने छापेमारी कर ललित पुत्र राजपाल निवासी कटघर को पकड़ा, जिसके पास से लगभग सवा किलोग्राम गांजा मिला। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...