फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- रसूलपुर और सिरसागंज थाना पुलिस ने शनिवार रात गांजे की तस्कारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 1.465 किलोग्राम चरस और गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। रसूलपुर थाना पुलिस ने फतेहाबाद रोड बरी चौराहा से वाहन चेकिंग के दौरान अजमत पुत्र औसाफ निवासी अजमेरी गेट अलवी कब्रिस्तान थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 565 ग्राम अवैध गां बरामद किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...