प्रयागराज, फरवरी 14 -- रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 07121/07122 चरलापल्ली दानापुर कुम्भ विशेष गाड़ी 17 फरवरी को चरलापल्ली और 19 फरवरी को दानापुर से प्रयागराज होकर संचालित होगी। ट्रेन नंबर 05720/05719 जोगबनी-टूंडला 15 फरवरी को जोगबनी से और 17 फरवरी को टूंडला से प्रयागराज होकर गुजरेगी। ट्रेन नंबर 01192/01191 उडुपि-टूंडला 17 फरवरी को टूंडला से और 20 फरवरी को उडुपि से प्रयागराज होकर चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03063-65 हावड़ा-टूंडला 15, 22 व 23 फरवरी हावड़ा से और 17, 24 और 25 फरवरी को टूंडला से संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...