सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के भवानी शिवपुर गांव के पास स्थित दाता करीम शाह की मजार क्षेत्रीय लोगों की आस्था, विश्वास और आपसी भाईचारे की मिसाल बनी हुई है। यहां हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग मजार पर चादर चढ़ाते हैं व मत्था टेकते हैं। उनको विश्वास है कि यहां मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं,वसंतपंचमी के दिन से यहाँ एक महीने तक बड़ा मेला भी लगता है। और मजार के बगल स्थित धूनी बारहों महीने जलती रहती है। क्षेत्र में यहां पर लगने वाला मेला धुनिया का मेला नाम से मशहूर है। प्रतिवर्ष वसंतपंचमी के दिन से एक महीने तक बड़ा मेला लगता है। दाता करीम शाह के बगल में स्थित बजरंगबली की भी पूजा हिंदू या मुस्लिम मिलकर एक साथ करते हैं यह मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। इस मेले में रायबरेली, लखनऊ,अयोध्या, गो...