मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- क्षेत्र में पिछले डेढ़ माह से घूम रहे तेंदुए की तलाश में वन विभाग और ग्रामीणों ने एक बड़ा सर्च अभियान चलाया। भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा के नेतृत्व में करीब दो दर्जन वन विभाग की टीम और सैकड़ों ग्रामीणों ने लगभग 2000 बीघा जंगल में कॉम्बिंग की। हालांकि तेंदुए के पदचिन्ह तो मिले,लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। चरथावल विकासखण्ड क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर,बिरालसी,मगनपुर और पिलखनी सहित आसपास के गांवों में तेंदुए के लगातार देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कल भी रोनी हरजीपुर गांव में एक मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ देखी गई थी। इस घटना के बाद भाकियू नेता विकास शर्मा ने रात में ही धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। रविवार को विकास शर्मा की अगुवाई में वन ...