मुजफ्फर नगर, जून 8 -- कस्बा चरथावल का युवक शहजाद अरब के ओमान में मजदूरी करने गया था। ओमान में ईद उल अजहा के त्यौहार पर युवक की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई। शहजाद ईद उल अजहा के दिन दोपहर में परिवार से बात कर नहाने गया था। युवक के साथ रह रहे रिश्तेदार के कमरे पर पहुंचने पर युवक के आकस्मिक निधन की सूचना परिजनों को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। युवक के चार लड़कियां और एक लड़के सहित पांच बच्चे हैं। परिजन रिश्तेदार के माध्यम से युवक का शव भारत लाने के लिए जुट गए हैं। इस दौरान कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों का सांत्वना देने के लिए तांता लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...