बिजनौर, सितम्बर 22 -- थाने के गांव सेला में पीट पीटकर चरण सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। शनिवार को गांव निवासी चरण सिंह को चार व्यक्तियों ने रंजिशन जानलेवा हमला कर गम्भीर घायल कर दिया था। उपचार के लिए बिजनौर ले जाते समय रास्ते मे ही चरण सिंह की मौत हो गई थी। मौत के बाद रात में ही चरण सिंह का शव शिवालाकला थाने के सामने रखकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाया गया था। रविवार को मृतक के पुत्र राजन निवासी ग्राम सेह ने हरदीप, कीटव व उत्तमचन्द निवासीगण ग्राम सेह तथा डम्पी निवासी बहादरपुर बिजनौर के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई थी। रविवार को प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार उपनिरीक्षक तनवीर अहमद ने पुलिस पुलिस टीम के साथ नामजद आरोपी हरदीप व कीटव उर्फ विकास निवासी गांव सेह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने ग...