देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में पेयरिंग का कार्य पूरा करने में विभाग सावधानी बरत रहा है। शिक्षक संगठनों के आक्रोश से बचने के लिए विद्यालयों की चरणवार पेयरिंग की जा रही है। हालांकि इस चालाकी को शिक्षक संगठन समझ चुके हैं। अधिकांश संगठन पेयरिंग को लेकर अपने अपने तरीके से विरोध जता चुके हैं। जिले में 50 से कम छात्र संख्या वाले 593 परिषदीय विद्यालय चिन्हित किये गये हैं। विभाग इसकी पेयरिंग को लेकर काफी सतर्क है। सूत्रों की मानें तो इसी सतर्कता की वजह से पेयरिंग की प्रक्रिया को चार चरण में निर्णायक स्थिति में पहुंचाने का फार्मूला तैयार किया गया है। इसके पहले चरण में 20 और इससे कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की पेयरिंग की जानी है। इसके बाद 20 से ऊपर 30 तक की संख्या वाले विद्यालयों की पेयरिंग की जायेगी। तीसरे चरण...