बागेश्वर, मई 24 -- जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य स्वच्छ गंगा मिशन से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे के तहत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। इसमें राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशों के क्रम में नदियों के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता अभियान और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों को वृहद स्तर पर आयोजित करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रभागीय वनाधिकारी तथा जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे को इन कार्यक्रमों के संबंध में चरणबद्ध योजना तैयार करने के निर्देश दिए। निकायों के अधिकारियों और संबंधित सभी अधिकारियों को सीवरेज व बायोमेडिकल निस्तारण, कूड़ा और जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किय...