गिरडीह, अगस्त 31 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के फतहा पंचायत अंतर्गत चरघरा-फतहा बदहाल पथ की सुध अंततः मुखिया ने ली और अपने निजी खर्चे से 3 किलो मीटर पथ में मोरम का कार्य करवाना शनिवार से प्रारंभ कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बरसात के दिनों में चरघरा का फतहा पंचायत मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया था। पहुंच पथ का आलम यह था कि लोग चप्पल भी हाथ में लेकर चलने को मजबूर थे। इस बाबत चरघरा के भीम महथा, सुनील चौधरी, कामदेव पासी, आनंद महथा, श्यामदेव महथा, इजराइल अंसारी, ईश्वर महथा, सुरेंद्र महथा, बंधन महथा, पंकज महथा, हसीना खातून, मरियम खातून, नन्हकी देवी, परबतिया देवी, मीना देवी सहित कई लोगों ने बताया कि चरघरा फतहा पंचायत का अनुसूचित जाति बहुल गांव है। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद तथा विधायक के कार्यकर्ता चुनाव के दिन में आते हैं और सब्जबा...