जामताड़ा, मई 18 -- चरकाडीह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कुंडहित प्रतिनिधि। शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर बागडेहरी पुलिस द्वारा प्रखंड के चरकाडीह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने कम्युनिटी आउट रीच प्रोग्राम के तहत साइबर अपराध, घरेलू महिला हिंसा, तेल पाईप लाईन एवं बच्चा चोरी के अफवाह को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होने कहा कि कम्युनिटी आउटरेज का एक उद्देश्य यह भी है कि आए दिन क्षेत्र में होने वाले छोटे-मोटे घरेलू झगड़ों झंझटों आदि का समाधान स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित किया जा सकें। इसके लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान में अगर पुलिस की जरूरत पड़ती है, तो पुलिस भी इसमें सहयोग करने के लिए तैयार है। इधर ग्रामीणों ने भी थाना प्रभारी से अपनी...