चतरा, नवम्बर 18 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना की पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात चरकाकला नदी के समीप से 23 किलोग्राम अफीम का डोडा बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर डोडा की बड़ी खेप लेकर बिहार की ओर जाने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर त्वरित छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी का आभास होते ही तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, लेकिन जल्दबाजी में बोरे में भरा डोडा छोड़ गए। छापेमारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र की सघन तलाशी ली और एक प्लास्टिक बोरे में भरा डोडा बरामद किया। बरामद डोडा को जब्त कर थाना लाया गया है। साथ ही अफीम तस्करों द्वारा छोड़ कर भागे मोटरसाइकिल भी जब्त कर थाना लाया गया है। ...